पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘तूफ़ान’ ..चोरी के मोबाइल, घड़ी, चावल, जीन्स समेत बाइक बरामद.. पहाड़पारा से हुआ गिरफ्तार

बलरामपुर..(राजपुर/पुरन देवांगन)..बरियों थाना क्षेत्र में लगातार चोरी का मामला सामने आते जा रहा है. जिसे देखकर ग्रामवासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बरियों चौकी के प्रभारी रूपेश नारंग के समक्ष ज्ञापन सौंपकर जनता में फैल रहे. चोरों के भय दूर करने व पुलिसिंग गस्त बढ़ा कर मामले पर विराम लगाने की अपिल किया गया था.

लोगों के द्वारा दिए गए ज्ञापन से बरियों पुलिस चौकी की कार्रवाई तेज हो चुकी है. बरियों पुलिस चौकी प्रभारी रूपेश नारंग ने चोरों पर अंकुश लगाने छापामार कार्रवाई की है. इसी कड़ी में आज फरार चल रहे चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. 02 दिन पहले गोविंद सिन्हा निवासी बरियों का बाईक एक बजाज पल्सर, एक नग हाथ घड़ी, एक नग आसुस कंपनी का एंड्राइड मोबाइल, 40 किलो चावल, एक नग जिंस अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया था.

पूर्व में बाइक चोरी के मामले में फरार चल रहा आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. जिस दौरान मुखबिर की सूचना पर बरियों चौकी ने आरोपी को घेराबंदी कर ग्राम पहाड़पारा से गिरफ्तार कर लिया है.

चौकी प्रभारी रुपेश नारंग ने बताया कि राजपुर ओकरा निवासी तूफान उर्फ शिव भजन पूर्व में बाइक चोरी के मामले में अभियुक्त है. जिसके पास से चोरी हुए सभी सामग्री बरामद कर ली गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रूपेश नारंग,प्रधान आरक्षक-शशि शेखर तिवारी, घोबसाय पैकरा, फूलचंद प्लांगे, आरक्षक-बबलू बेक, ओमप्रकाश सिदार, रुपेश महंत, मुकेश गुप्ता, रजनीकांत मिश्रा, शैलेंद्र तिवारी, मनबोध मरकाम, अजय तिवारी, अशोक गोयल, पंकज पोर्ते शामिल थे.