नकली खाद के कालाबाजारी को पुलिस लेकर पंहुची गोदाम…!

अम्बिकापुर

नकली व मिलावटी खाद व खाद्य तेल बनाने व उसे बाजार में खपाने वाले फरार आरोपी संदीप अग्रवाल को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने के बाद आज पुलिस ने उसे गोदाम में जाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने यह खुलासा किया कि नकली खाद बनाने की प्रक्रिया इसी वर्ष से उसने शुरू की थी। वह उसे बाजार तक नहीं ले जा पाया था। वहीं स्तरहीन खाद्य तेल को कलश कंपनी की बोतलों में भरकर वह 10 से 12 कार्टून बाजार में बेच चुका है।
गौरतलब है कि नगर के ग्राम साड़बार में बीते महीने की 4 जुलाई को पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम एक गोदाम में छापा मार कर नकली खाद व मिलावटी खाद्य तेल के निर्माण का भंडाफोड़ किया था। उक्त गोदाम को किराये मे लेकर ठनगनपारा निवासी आरोपी संदीप अग्रवाल व उसके पिता राजेंद्र अग्रवाल इस मिलावट के कारोबार को अंजाम दे रहे थे। गोदाम में छापे के बाद पिता-पुत्र दोनों फरार थे। बुधवार को उक्त व्यवसायी के पुत्र आरोपी संदीप अग्रवाल ने पुलिस के बड़े दबाव से न्यायालय में समर्पण कर दिया था। पुलिस ने न्यायालय से उसे दो दिन के लिये रिमांड पर लिया था। आज पुलिस संदीप को उसके गोदाम ले गई। वहां पुलिस ने आरोपी से मिलावट के बारे में पूरी तरह पूछताछ की। नकली खाद व मिलावटी खाद्य तेल के साथ-साथ गोदाम में पकड़ाये थ्रीनर के बारे में आरोपी ने बताया कि वह केरोसीन ग्रामीणों से लेकर उसमें रंग काट केमिकल मिलाकर उसके रंग को सफेद कर देता था, वहीं राखड़ खाद व निम्र स्तर के खाद को ब्राण्डेड व नामी कंपनी के बोरो में पल्टी करने का काम करता था। खाद में मिलावट का काम इसी वर्ष उसने चालू किया था।  खाद को बाजार में खपाने की तैयारी थी, परंतु बाजार तक वे लोग खाद नहीं पहुंचा पाये थे। वहीं नकली खाद्य तेल के कई कार्टून बाजार में खपाने का खुलासा आरोपी ने किया है। आरोपी संदीप अग्रवाल का पिता अभी भी फरार है। पुलिस फरार दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।