मरीज देख रहे क्रिकेट..बच्चे ले रहे कार्टून का मजा..!

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी वार्डों में लगी एलईडी

अम्बिकापुर “दीपक सराठे”

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज सभी वार्डों में एलईडी टीव्ही लगा दी गई। आज पहले दिन ही मरीज जहां भारत व न्यूजीलैण्ड के टेस्ट मैच का आनंद लेते दिखाई दिये, वहीं बच्चा वार्ड में बच्चे काटॅून देखते दिखे। मरीजों के मनोरंजन के लिये यह व्यवस्था प्रबंधन द्वारा की गई है।

ज्ञात हो कि इन दिनों जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज की सूरत बदलने की दिशा में जोर-शोर से काम किया जा रहा है। पूरे अस्पताल में रंग रोहन के साथ-साथ कई जगह शासकीय योजनाओं के होर्डिंग्स लगाई जा रही है। इसी तारतम्य में मरीजों के मनोरंजन को लेकर लगभग 15 एलईडी टीव्ही व डिक्स सभी वार्डों में लगाई गई है। डिक्स के जरिए मरीज अपने स्तर के मनोरंजन का चैनल देख पायेंगे। आज पहले दिन ही एलईडी टीव्ही से विभिन्न चैनलों का प्रसारण देखते हुये मरीज दिखाई दिये। वार्डों में अपने बिस्तरों पर लेटे हुये सर्जिकल वार्ड मे मरीजों को टेस्ट मैच का आनंद लेते देखा गया, वहीं बच्चा वार्ड में बच्चे कार्टून चैनल का लुफ्त उठा रहे थे। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कलेक्टर आर प्रसन्ना ने अपने कार्यकाल में अस्पताल के कई वार्डो में टीव्ही लगवाई थी। लम्बे समय से उन टीव्ही की सही देख-रेख नहीं हो पाने से टीव्ही खराब हो चुकी थी। इससे मरीजों के मनोरंजन का कोई साधन अस्पताल में नहीं था। इसी दिशा में जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद अब वार्डों में एलईडी टीव्ही लगवाई गई है।

विज्ञापन-

unnamed-1