मोदी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी विकास प्रदर्शनी का आयोजन

????????????????????????????????????

केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन : उमड़ा जनसैलाब

 

केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री विजय गोयल ने आज राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का आयोजन इंडोर स्टेडियम परिसर में किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े, वन मंत्री महेश गागड़ा, खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, महिला और विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, लोकसभा सांसद रमेश बैस राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी को देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में 42 स्टाल लागाए गए हैं। स्टालों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की फ्लैगशिप योजनाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री ने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्टाल में श्री रामचंडी महिला स्व-सहायता समूह रायगढ़ के काउंटर में जाकर कोसे से बने जकेट और कुर्ता देखे। उन्होंने पसन्द आने पर एक जेकेट पहनकर देखा और उसे खरीद लिया।
मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्री के स्टाल पर पहुंचे पर स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा प्रधान ने उनका स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री ने प्रगति महिला स्व-सहायता समूह कोण्डागांव के स्टाल से ढोकरा शिल्प से बनी नंदी की कलाकृति खरीदी। समूह की श्रीमती प्रेमवती सागर ने अपने स्टाल पर केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के पहुंचने पर उनका स्वागत किया। प्रदर्शनी में विभिन्न नगर निगमों, उद्योग, ऊर्जा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जलसंसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,  वन और स्कूल शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। स्टालों में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा परीक्षण, स्वच्छता मिशन, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुकन्या योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।