रक्षाबंधन पर पुलिस ने लोगों को रक्षा सूत्र बांधकर लिया यातायात नियम पालन करने का वचन

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर रक्षाबंधन त्यौहार पर जिले की पुलिस ने अभिनव पहल करते हुए सुरक्षा बंधन दिवस के रूप में मनाया।

इस मौके पर शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस के अधिकारी व जवान रक्षा सूत्र लेकर मुस्तैद दिखे।
दरअसल, रक्षाबंधन के मौके पर पुलिस ने एक बहन के लिए एक भाई का होना कितना महत्वपूर्ण होता है, इसका एहसास कराने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे लोगों को तिलक और राखी बांधे, जो लोग दोपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाए हुए थे।

पुलिस की टीम चौराहों पर जगह-जगह खड़ी हुई और जो दो पहिया वाहन पर हेलमेट के चल रहे थे, उन्हें बहुत शालीनतापूर्वक रोका। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने हेलमेट धारण कर बाईक चलाने वालों को तिलक लगाकर उन्हें राखी बांधी और उनसे सदैव हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की।

इस अवसर पर रक्षाबंधन दिवस मनाने के लिए जिले के समस्त थाना-चौकी की पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही। पुलिस की ओर से की जा रही इस तरह की चेकिंग की आम लोगों ने भी जमकर सराहना की।

उधर जिन लोगों ने हेलमेट नहीं लगाए हुए थे, उन्हें हेलमेट लगाने की हिदायत दी। इस मौके पर बिना हेलमेट लगाए वाहन चला रहे लोगों ने पुलिस को विश्वास दिलाया कि अब वह आगे से निश्चित तौर पर हेलमेट लगाकर ही अपना वाहन चलाएंगे।

बहराल सूरजपुर पुलिस द्वारा रक्षाबंधन पर इस तरह का सुरक्षा बंधन दिवस मनाया जाना अभिनव पहल है।