आई.टी.आई. भवन चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

कोरिया/खड़गवां
J.S..ग्रेवाल की रिपोर्ट
प्रदेश के मुखिया डाॅ. रमन सिंह द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड कार्यालय में आई.टी.आई काॅलेज का निर्माण एंव इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम की घोषणा विधानसभा के चालू सत्र के दरमियान कि थी। जिसके तहत विकासखण्ड खड़गवाॅ का आई.टी.आई काॅलेज भवन विधायक श्यामबिहारी जायसवाल के गृह ग्राम रतनपुर में निर्माणाधीन है। जो कि विभागीय अधिकारियों कि अनदेखी के कारण भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ रही है। ITI KHADGANWA KOREA CG 4
निर्माण स्थल पर भवन कि जानकारी सम्बंधी कोई भी बोर्ड नहीं लगाई गई है जिससे भवन की लागत,मजदूरी दर,निर्माण कि अवधि आदि जानकारी लोगों को नहीं मिल पा रही है। आई.टी.आई भवन 2 करोड़ 73 लाख कि लागत बन रही है।  निर्माण स्थल पर घटिया ईटे देखे जा सकते है जो कि पहले से गल चुके है,हाथ से फोड़े गये 40 एम.एम. का गिट्टी प्रयोग में लाया जा रहा है 20 एम.एम. गिट्टी में शायद मिट्टी मिलाने का कोई प्रावधान हो,बीम की ढ़लाई आधा कर छोड़ दिया गया है। वहाॅ कार्यरत राज मिस्त्री से पुछा गया तो उसने बताया 1-7 का मसाला लगाया जा रहा है। भवन को देखकर प्रतीत होता है कि संबंधित अधिकारी द्वारा निर्माण स्थल पर यदा-कदा पहुॅचकर सिर्फ खाना पूर्ति कि जाती है।