वीडियो : बिलासपुर की घटना पर सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश. फिर कहां जांच मे सब साफ हो जाएगा.

कोरिया : मुख़्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बिलासपुर में कल की घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने मंत्री अमर अग्रवाल के बंगले में फेंके गए कचरे और कांग्रेस भवन में हुई दोनो घटना की निंदा भी की है. दरअसल मुख्यमंत्री अटल विकास यात्रा लेकर कल कोरिया जिले के दौरे पर थे. और आज सुबह प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने ये आदेश जारी किए हैं. ग़ौरतलब है कि कल मंत्री के घर मे कचरा फेंके जाने के बाद पुलिस ने कचरा फेंकने वाले कार्यकर्ताओ की गिरफ्तारी के लिए बर्बरता दिखाई थी

सीएम ने प्रेस वार्ता मे क्या कहा नीचे के लिंक को क्लिक करके सुनिए

https://youtu.be/35HOpp8roxc

क्या था पूरा मामला .

जानकारी के मुताबिक मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा कांग्रेस को कचरा कहने से भड़के कांग्रेसियों ने मंगलवार को मंत्री बंगले में कचरा फेंका. पुलिस को चकमा देकर कांग्रेसी बंगले तक पहुंचने में कामयाब रहे. यहां उनकी पुलिस वालों से झड़प भी हुई. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि बिलासपुर को कचरापुर बनाने वाले मंत्री को किसी और के बारे में ऐसा बयान देने का अधिकार ही नहीं है. पुलिस से झूमाझटकी के बाद कांग्रेसी मंत्री बंगले में कचरा फेंकने में कामयाब रहे. इसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने लगई. तब कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस भवन चलकर गिरफ्तारी कर लें. वहां बाकी कांग्रेसी भी गिरफ्तारी देने को तैयार हैं. कांग्रेस भवन आते ही कांग्रेस नेता भवन के भीतर घुस गए और गिरफ्तारी देने मना कर दिया. पुलिस वाले बाहर खड़े रहे और कांग्रेसियो के गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियो का मोह ताकते रहे. कांग्रेसियो की गिरफ्तारी को लेकर अभी भी हंगामा जारी है. कांग्रेसी भीतर रघुपति राघव का भजन गाते रहे.इस बीच पुलिस वालों ने घसीट घसीट कर मारा. बिलासपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कार्यालय में घुसकर पुलिस द्वारा इस कदर पीटा गया कई कार्यकर्ता घायल हो गये तो कई लोगो के सिर फट गये . जिसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी. भारी संख्या मे काग्रेसींयों को कांग्रेस कार्यालय से घीसट कर बाहर निकालकर पुलिस ने इस कदर धुनाई कर दी कि दर्जनो काग्रेसीं कार्यकर्ताओ के सिर,हाथ टुट गये हैं । पुलिस द्वारा लाठी से जोरदार धुनाई कर दी। बाद भी सभी दर्जनों काग्रेसीयो को गिरप्तार कर थाना ले आई।