आईडीबीआई बैंककर्मी की हडताल से 100 करोड का कारोबार प्रभावित

  • आईडीबीआई बैंक कर्मी एक दिवसीय हड़ताल में उतरे
  • सरगुजा संभाग में 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित

अम्बिकापुर

यूनाईटेड फोरम आॅफ इंडिया आईडीबीआई के बेनर तले आज राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल में नगर के आईडीबीआई बैंक कर्मी हड़ताल में उतरे जिससे पूरे सरगुजा संभाग में लगभग 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ।

एक दिवसीय राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल 27 नवम्बर को युनाईटेड फोरम आॅफ इंडिया आईडीबीआई अधिकारी एवं कर्मचारी यूनियन सहित समर्थित हड़ताल मीडिया चैनलों में वित्तमंत्री अरूण जेटली एवं वित्त राज्यमंत्री जयन्त सिन्हा के द्वारा बैंक को निजीकरण के संबंध में दिये जा रहे बयान के विरोध में एक दिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल किया गया है। जिसमें भारत सरकार की हिस्सेदारी 76 प्रतिशत है। परंतु सरकार राष्ट्रीय संपत्ति को निजी हाथों में बचेने के उद्ेश्य से सरकारी उपक्रम में हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से नीचे लाना चाहती है। यह राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कदम है। हमारी मांगे है कि बैंक का सरकारी स्वरूप् बना रहे। सन 2003 में संसद में वित्त मंत्री द्वारा लिखित आश्वासन के अंतर्गत 51 प्रतिशत में सरकार की हिस्सेदारी कम न रहेगी। इसकी स्वीकारोक्ति बनी रहे। इस दौरान क्षेत्रीय संयोजक रोजेश चैधरी, विजय सिंह, संजीव टुरी, अमित कुमार, प्रवीण राय, राकेश सिंह, संदीप साहू, पल्लवी कुमारी, प्रिया देवगम, सैलीना किशम, जैकलीन बड़ा, आलोक जेना, दिलीप गुप्ता, संदीप सिंह, संजीव कुमार, कुणाल किशोर, निरज कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।