अब रात में ड्राइवरों को चाय पिलाएगी सरगुज़ा पुलिस…. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने SP कोशिमा की अनोखी पहल

अम्बिकापुर। रात के वक्त नींद की झपकी की वजह से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए सरगुज़ा एसपी ने अनोखी पहल की है। अब हाइवे पर पड़ने वाले थाना की पुलिस रात के वक्त सफ़र करने वाले गाड़ी को रोककर उनके चालकों को चाय पिलायेंगे। और उनसे कुछ देर बातचीत कर उनके गंतव्य की ओर रवाना करेंगे।

अक्सर रात के वक्त सफ़र करने वाली गाड़ियों के ड्राइवर को झपकी आ जाती है। इससे कभी-कभी अप्रिय दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती है। इसे देखते हुए सरगुज़ा एसपी तिलक राम कोशिमा ने अनोखी पहल की है। उन्होंने हाइवे क्षेत्रों के थाना रघुनाथपुर, उदयपुर और लखनपुर जैसे थाना को निर्देश दिया है कि रात के वक्त सफ़र करने वाले वाहन चालकों को रोककर चाय पिलायेंगे। और कुछ देर बातचीत कर उनका माइंड फ्रेश करेंगे। इसके पश्चात गाड़ियों को रवाना किया जायेगा।

दरअसल, रात के 12 से 4-5 बजे तक के वक्त गाड़ी चालकों नींद की झपकी आने लगता है। जिसकी वजह से अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसे रोकने के लिए सरगुज़ा एसपी ने ये अनोखी पहल की है। जिसकी हर तरफ़ सराहना की जा रही है।