एड्स दिवस पर नर्सिंग छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

अम्बिकापुर

विश्व एड्स दिवस पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. घनश्याम सिंह व एड्स विभाग के प्रभारी डॉ. पीके सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नर्सिंग कॉलेज की विद्यार्थी सहित अस्पताल के नर्स भी शामिल हुये। रैली अस्पताल से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चैक, सदर रोड होते हुये घड़ी चैक पहुंची। इसके बाद घड़ी चैक से वापस संगम चैक होते हुये ब्रम्ह रोड, मुख्य पोस्ट ऑफिस के सामने से होते हुये वापस अस्पताल पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान शहर के लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

गौरतलब है कि एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम को लेकर 2015 से शासन की ओर से कोई मद विभाग को उपलब्ध नहीं हो पाया है। इस कारण से पिछले वर्ष एड्स दिवस पर जागरूकता के कार्यक्रमों की गंूज शहर में सुनाई नहीं दी थी। इस वर्ष भी मद नहीं आने से जागरूकता कार्यक्रम को लेकर उहापोह की स्थिति थी। आखिरी समय तक कोई मद नहीं होने पर कलेक्टर सरगुजा के प्रयास व एड्स विभाग के अधिकारी डॉ सिन्हा की कोशिश से दूसरे मद के माध्यम से जागरूकता रैली शहर में निकाली जा सकी। जहां तक सरगुजा संभाग में एचआईव्ही एड्स पीडि़तों की बात करें तो लगातार उनकी संख्या में इजाफा हो रहा है।