नक्सलियों ने राजमार्ग बनाने वाले चार वाहनों को किया आग के हवाले.. बीते दिनों पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की याद में दिया घटना को अंजाम..

कांकेर. कोयलीबेड़ा(कांकेर) छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे गडचिरोली जिले के सावरगांव के पास नक्सलियों ने चार वाहनों में आग लगा दी है. जिसमें तीन राजमार्ग बनाने की उपयोग में लाया हाइवा और एक ट्रक शामिल है. छत्तीसगढ़ से रेत का परिवहन करने वाले ट्रक को भी नक्सलियों ने आग के हवाले किया है.

जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने बीती रात बड़ी संख्या में मौजूद रह कर गाडियो को आग लगाई.
उन्होंने इस घटना को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की याद में अंजाम दिया है. साथ ही
माओवादियों ने आज गढ़चिरौली जिला बंद का आह्वान भी किया है. दरअसल बीते दिनों गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ हुई थी जिसमें पुलिस के दो एएसआई और तीन जवान घायल हुए थे. साथ ही कई नक्सली भी मारे गए थे जिस कारण नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.