राज्य स्तरीय मेराथान दौड़ में हिस्सा लेंगे जिले के 40 धावक

 12 जनवरी को रायपुर में होगी छत्तीसगढ़ मेराथान दौड़

जिला स्तरीय मेराथान दौड़ चयन स्पर्धा में 40 प्रतिभागियों का चयन

08 जनवरी, नारायणपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में 12 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ मेराथान दौड़ में नारायणपुर जिले के 40 धावक हिस्सा लेंगे। नारायणपुर में 8 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय मेेराथान दौड़ चयन स्पर्धा में इन प्रतियोगियों का चयन किया गया है। इस मौके पर कलेक्टर श्री यशवंत कुमार तथा सीईओ जिला पंचायत श्री कार्तिकेय गोयल ने झंडी दिखाकर जिला स्तरीय मेराथान दौड़ चयन स्पर्धा का शुभारंभ किया। जिसके तहत् पुरूष वर्ग हेतु 10 किलोमीटर मेराथान दौड़ में 55 तथा महिला वर्ग के 5 किलोमीटर मेराथान दौड़ में 25 प्रतिभागियों ने उत्सावहपूर्वक भाग लिया। जिसमें पुरूष वर्ग के अंतर्गत पहले पांच क्रमशः सतीश, दानूराम, देवलाल, रानूलाल एवं सोनारू सहित 15 अन्य प्रतिभागी चयनित किये गये। वहीं महिला वर्ग में प्रथम पांच क्रमशः रमीला, रासो, दशमी, रामबती एवं उर्मिला के साथ ही 15 अन्य प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस जिला स्तरीय मेराथान दौड़ चयन स्पर्धा में ओरछा ब्लाक से पुरूष वर्ग में 12 एवं महिला वर्ग में दो प्रतिभागी शामिल हुए। वहीं नारायणपुर ब्लाक से पुरूष वर्ग में 43 तथा महिला वर्ग में 23प्रतिभागियों ने शिरकत किया। इस जिला स्तरीय मेराथान दौड़ चयन स्पर्धा के सुचारू आयोजन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. कनवर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एफ.टोप्पो, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जी.आर.सोरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सम्मैया सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे। वहीं चिकित्सा व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा दल और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जवान तैनात रहे। इस दौरान नगर के शैक्षणिक संस्थाओं के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।