कलेक्टर ने अबूझमाड़ ब्लाक मुख्यालय ओरछा का किया भ्रमण

नारायणपुर

कलेक्टर श्री टामनसिंह सोनवानी ने बीते दिन जिले के दूरस्थ अबूझमाड़ ब्लाक मुख्यालय ओरछा प्रवास के दौरान निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओरछा मुख्य मार्ग पर सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण को देखा और इसे गुणवत्ता के साथ बनाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं पोटा केबिन में शौचालय निर्माण कार्य को तेजी के साथ संचालित कर अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री सोनवानी ने मुख्य सड़क से पोटाकेबिन तक आवागमन हेतु सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण किये जाने अतिशीघ्र तकनीकी प्राक्कलन प्रस्तुत किये जाने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सोनवानी ने मॉडल स्कूल भवन निर्माण का निरीक्षण करते हुए तकनीकी मापदंडों का निर्माण कार्य में पालन नहीं किये जाने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन की तीन सदस्यीय समिति गठित कर उक्त निर्माण कार्य का जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उक्त निर्माण कार्य को तकनीकी मापदंडों के अनुरूप नहीं बनाये जाने के फलस्वरूप जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.एन.गायकवाड़ को मौके पर ही संबंधित ठेकेदार से राशि वापस लिये जाने हेतु कार्रवाई करने निर्देशित किया। इस मौके पर डीएफओ श्री एस.पी.पैकरा, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी.शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जी.आर.शोरी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एफ.टोप्पो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. कनवर सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सुक्कूराम नुरेटी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री दशरूराम उसेण्डी और क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।