कलेक्ट्रेट के सामने मानव श्रंखला बनाकर घंटो खडी रहीं मितानिन

Exif_JPEG_420

बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) मुख्यालय में आज जिले भर की मितानिनों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया,जिले भर से पहुँची मितानिनों ने कलेक्टोरेट पहुँच मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाकर घण्टो खड़ी रही,वही कलेक्टर ने मौके पर पहुँच कर मितानिनों से चर्चा की,और कलेक्टर के आस्वासन के बाद मितानिनें वापस लौटी।

स्वास्थ्य महकमे में मैदानी अमले के रूप कार्यरत मितानिनों ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,ये मितानिनो को शासन द्वारा  प्रोत्साहन की 50 फीसदी राशि राज्य शासन की ओर से दी जाती है,लेकिन इन मितानिनों की मांग है कि शहरी और ग्रामीण समन्वयक ,स्वस्थ्य पंचायत समन्वयक,मितानीन प्रशिक्षको को राज्य शासन द्वारा दी जाने वाली 50 प्रतिशत अंशदान नही दिया जा रहा है।
वही प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के बैनर तले समूचे प्रदेश में मितानिनें ,शहरी और ग्रामीण ब्लाक समन्वयक आंदोलन रत है।

वही कलेक्टोरेट पहुँच मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाये खड़े मितानिनों, शहरी,ग्रामीण ब्लाक समन्वयको,मितानिन प्रशिक्षको को देख कलेक्टर उनसे चर्चा करने पहुँचे थे,और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उनकी मांगें शासन स्तर पर भेजने की बात कही।