नाबालिग बालक ने पत्थर से सिर कुचलकर कर दी लड़की की हत्या..फिर घसीटते हुए शव फेंक दिया कुएं में..

सूरजपुर. जिले के लटोरी चौकी में बीते 5 नवम्बर को ग्राम कसकेला निवासी रामस्वरूप बरगाह ने सुचना दर्ज कराया था की.. रविवार 03 नवम्बर को इसकी साली 15 वर्षीय सुनीता पिता स्व. हरी प्रसाद बरगाह धान काटकर घर आने के बाद.. नहाकर घर के बाहर रोड़ के पास शाम को बैठी थी और अपने पास मोबाईल रखी थी. जब शाम को करीब 6:30 बजे.. इसकी सास उर्मिला ने सुनीता को खाना खाने के लिए खोजने गई तो सुनीता रोड़ तरफ कहीं नहीं मिली.. आसपास व रिश्तेदारों से भी पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला.. इसी दौरान 5 नवम्बर को गांव के ही ललकू बरगाह के साथ घर के पीछे तरफ रामचरण पैंकरा के पुराना खुला कुआं में झांककर देखा गया.. तो लापता सुनीता का शव पीठ के बल दिखा.. जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर एफएसएल की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को कुआं से बाहर निकलवाया तो मृतिका के दाहिने हाथ की कलाई में लाल रंग के दुपट्टे से मोबाईल बंधा हुआ पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया..

वहीँ मृतिका की कलाई पर मोबाईल लपेटा पाए जाने एवं अनुपयोगी कुआं में मृतिका की लाश मिलने पर जिले के एसपी ने घटना स्थल के आसपास रहने वालों से बारीकी से पूछताछ करने के निर्देश दिए थे..मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला की गांव के एक अपचारी बालक शाम करीब 6.00 बजे मृतिका से बात कर रहा था और उसके साथ घर के पीछे कुआं रहर बाड़ी तरफ गया था..जिससे पुलिस टीम के द्वारा गांव में कैम्प लगाकर जांच किया..

अपचारी बालक से पूछताछ किए जाने पर अपचारी बालक ने जुर्म स्वीकार करते हुए.. बताया कि 3 नवम्बर को मृतिका को साथ लेकर फलसाय पैंकरा के रहर बाड़ी तरफ ले गया और उससे बातचीत करने लगा और जबरजस्ती करने का प्रयास किया..जिस कारण मृतिका हल्ला करने लगी तो अपचारी बालक ने उसका मुंह दबा दिया और उसे हल्ला करने से मना किया.. इसके बावजूद भी मृतिका आवाज देने लगी तब उसने मृतिका के गला को दोनों हाथ से दबा दिया.. मृतिका बेहोश होने लगी तो अपचारी बालक को लगा कि वह जिंदा होगी तो फिर से उठकर आवाज देकर हल्ला करेगी और सब लोग जान जायेंगे..अपचारी बालक ने मृतिका के सिर पर पत्थर से मारकर हत्या कर दिया.. मृतिका अपने हाथ में मोबाईल रखी थी जिसे अपचारी बालक ने मृतिका के लाल दुपट्टे में मोबाईल को लपेटकर मृतिका के दाहिने हाथ की कलाई में बांध दिया और उसे घसीटते हुए कुआं में ले जाकर फेंक दिया.. पुलिस ने मामले में नाबालिग बालक के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.. जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया.

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी सुभाष कुजूर, एसआई सुनीता भारद्वाज, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, विशाल मिश्रा, आरक्षक विकास मिश्रा, नंदकिशोर राजवाड़े, अजय शुक्ला, महिला आरक्षक शांती बेक एवं अंजना एक्का सक्रिय रहे.