छत्तीसगढ़ : हाथी आतंक! पहले बाइक सवार, फ़िर युवा किसान को कुचला, एक ही दिन में 2 मौत से इलाक़े में दहशत

महासमुंद। दंतैल हाथी के कुचलने से महासमुंद के समीप गांव में एक बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गई। हिंसक हो चुके दंतैल हाथी के आबादी क्षेत्र में विचरण से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग ने मैदानी अमले में मुनादी कराकर अलर्ट रहने कहा है। एक ही रात में दो ग्रामीणों को हाथी के द्वारा मौत के घाट उतार देने से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश तो है, वहीं दहशत भी व्याप्त हैं।

ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद शहर के वार्ड 8 निवासी राजू विश्वकर्मा (60 वर्ष) अपने दो अन्य साथियों के साथ महादेव पठार गए थे। जहाँ से मोटर सायकल से वापस शहर लौट रहे थे। ग्राम गौरखेड़ा के पास रात्रि करीब 8 बजे मोटरसायकल के सामने हाथी आ धमका। घबराहट में राजू मोटर सायकल से गिर गया। उसके दो साथी वहां से जान बचाकर बाइक से भाग खड़े हुए और राजू को हाथी ने कुचलकर मार डाला।

वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचकर आसपास के गांवों में अलर्ट घोषित कर ही रहे थे। इसी बीच खबर मिली कि हाथी गौरखेड़ा से आगे बढ़कर तीन किलोमीटर दूर झालखम्हरिया गांव पहुंच गया है। वहां खेत में लगाए गए मूंगफली फसल की रखवाली कर रहे तीस वर्षीय युवा किसान परमेश्वर कुमार पर हमला कर दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। एक ही दिन में हाथियों के चलते दो लोगों के मौत की यह पहली घटना हैं।