होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में “मनी बैंकिंग- डी कोड क्रिप्टो करेंसी” पर हुआ व्याख्यान का आयोजन


अम्बिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा”मनी बैंकिंग-डी कोड क्रिप्टो करेंसी”जैसे गंभीर विषय पर डॉ पंकज कुमार सोनी जो कि,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ हैं ने विषय-विशेषज्ञ के रूप में विचाराभिव्यक्ति की।

कार्यक्रम का प्रारंभ डीन समाज विज्ञान संकाय(गतिविधि)
एवं विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र डॉ कल्पना गुहा द्वारा दिये गए।

स्वागत उदबोधन से हुआ,उसके पश्चात डॉ नीना गुप्ता सा.प्रा.अर्थशास्त्र ने विषय- विशेषज्ञ का परिचय देते हुए उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया,तत्पश्चात वक्ता महोदय
द्वारा क्रिप्टो करेंसी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि ,उसकी विशेषताओं ,उसके प्रकार,उससे जुड़े मुद्दे,चुनौतियां और इसके भविष्य पर प्रकाश डाल कर, इस गूढ़ विषय को बड़ी सहजता
से विद्यार्थियों के बीच संप्रेषित किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे सोनी वर्मा सा.प्रा.अर्थशास्त्र ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया।


वर्तमान डिजिटल युग मे क्रिप्टो करेंसी जैसे विषय छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।
सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.सिस्टर शान्ता जोसेफ के संरक्षण व मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ।