छत्तीसगढ़: पंचायत सचिव खुदकुशी मामले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, जनपद सीईओ और पंचायत इंस्पेक्टर के खिलाफ़ FIR दर्ज, सुसाइड नोट इनको ही बताया था जिम्मेदार

कोरिया। अफसरों और नेताओं को अपनी मौत का जिम्मेदार बताकर आत्महत्या करने वाले पंचायत सचिव के मामले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, जनपद के सीईओ अनिल अग्निहोत्री और पंचायत निरीक्षक राजकुमार पांडेय पर कोटडोल पुलिस ने धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

भाजपा के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े और पूर्व संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले के साथ बड़ी संख्या में लोगों के थाने का घेराव करने के बाद कांग्रेस नेता पर एफआईआर दर्ज हुई है।

गौरतलब है कि, 22 फरवरी को पंचायत सचिव छत्रपाल ने आत्महत्या कर ली थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व सासंद प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, जनपद सीईओ और पंचायत निरीक्षक मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। इसी आधार पर अब नामित तीनों लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।