पीडीस राशनकार्ड मे नाम काटने के प्रकिया की निगरानी करेगी- कांग्रेस की निगरानी समिति

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट

 

  • पी0डी0एस0 एवं राशन कार्ड में नाम काटने की वस्तुस्थिति जानने,
  • कांग्रेस ने बनाई निगरानी समिति

नगर पालिक निगम चिरमिरी सहित सम्पूर्ण प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े आज के खस्ताहाल व्यवस्था से जहाॅं गरीबी रेखा के नीेचे जीवन यापन करने वाले लोग पहले ही परेशान थे। अब राशन कार्डो में हो रहे अंधाधुन्ध कटौती से पात्र हितग्राही जिन्हे अपने दैनिक जीवन यापन के लिए वास्तव में इस सरकारी मदद की दरकार होती है, ऐसे परिवार सरकार की इस दुव्र्यवस्था को लेकर खासे परेशानी में हैं।

इस सम्बंध में जमीनी हकीकत से वाकिफ होकर अपनी रिपोर्ट देने हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लाकवार समिति बनाकर, छत्तीसगढ़ में फैले इस कुव्यवस्था का उच्च स्तरीय विरोध कर व्यवस्था में आवश्यक सुधार कराने में अपना दायित्व एवं भूमिका निभाने की दिशा में पहल किया है। इस क्रम में चिरमिरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चूड़ामन दास की अध्यक्षता में कांग्रेस के युवा नेता के0 डोमरू रेड्डी, महिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती गायत्री बिरहा, पार्षद बलदेव दास और कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रज्जाक खान को मिलाकर चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में काटे गए राशन कार्ड एवं खाद्य वितरण प्रणाली में बरती जा रही अनियमितताओं के निगरानी हेतु पाॅच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिस आधार पर ब्लाक अध्यक्ष ने समिति के सदस्यों को स्थानीय कांग्रेसजनों से सम्पर्क साध कर, साथ मिल कर काम करने का निर्देश दिया है।BALDEV DAS CHUNDA MAN DOMAROO GAYATRI VIRHA RAJJAK KHAN

जिसमें खाद्य वितरण प्रणाली में बरती जा रही अनियमित्तताओं एवं हितग्राहियों को होने वाली परेशानियों को देखने के लिए के. डोमरू रेड्डी एवं पार्षद गायत्री बिरहा को जिम्मेदारी सौम्पी गई है। वहीं काटे गए राशनकार्ड में बरती गई लापरवाही भेदभाव एवं उनसे उत्पन्न समस्याओं को देखने के लिए पार्षद बलदेव दास एवं पूर्व पार्षद रज्जाक खान को जिम्मेदारी देकर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। कांग्रेस के इस निगरानी समिति की ओर से ऐसे परेशान हितग्राही जो इस पी0डी0एस0 व्यवस्था में व्याप्त खामियों से परेशान हंै, उनसे सम्पर्क कर अपनी वस्तुस्थिति से अवगत कराने का आग्रह किया है, जिससे कि जमीनी हकीकत सामने आ सके। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के व्दारा गठित इस निगरानी समिति के अध्यक्ष चूडामन दास ने सभी कांग्रेसजनों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र मे हो रहे इन खामियों की जानकारी एकत्रित कर, उक्त समिति के सदस्यों को अपने तथ्यों से अवगत कराकर मार्गदर्शन दें, जिससे कि चिरमिरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी की ओर से एक सामुहिक और बेहतर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौम्पी जा सके।