स्पेशल क्राईम स्क्वाईट ने 60 किलो गांजा किया बरामद..आरोपी नंबर बदल कर कार मे कर रहे थे,, तस्करी

 

चिरमिरी

रवि कुमार की रिपोर्ट

 

लंबे समय से अबैध करोबारी गांजा तस्कर को रंगे हाथ पकड़ने के लिएं पुलिस मौका तलाश रही थी कि इसी बीच मुखबिर की सूचना पर चिरमिरी क्षेत्र का सरगना गांजा तस्कर के द्वारा दूसरे प्रदेश से गाजा लाने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने एक कार में लगभग 60 किलों गांजा सहिज दो आरोपियों को धर दवोचा जिसकी कीमत 3 लाख रू0 आकी गयी।

विदित हो कि कोरिया एस0पी की अगुवाई में गठित स्पेशल क्राईम स्क्वाईट की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चिरमिरी निवासी आरोपी कमलेश जयसवाल व प्रफुल्ल नाहक को एक कार की डिक्की में 60 किलों गाजा लेकर आने की चूचना मिली जिस पर आरोपी का पीछा करते हुए चिरमिरी गोदरीपारा में स्पेशल क्राईम स्क्वाईट ने कार को रूकवाया और सरगर्मी से तलाश कि जिस पर आरोपी के गाड़ी की डिक्की में 60 किलों गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत 3 लाख रू0 आकी जा रही है ततपश्चात स्पेशल क्राईम की टीम ने चिरमिरी थाने में लाकर कार्यवाही को पूरा किया। इस संबंध में स्पेशल क्राईम स्क्वाईट की टीम के मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुएं चिरमिरी सी0एस0पी0 ने मामले के बारे में जानकारी दी और कोरिया एस0पी0 के द्वारा टीम के सदस्यो को पुरस्कृत करने की बात भी कही।

Untitled 004

मौके पर पुलिस ने पूछताछ और जांच में पाया गया की जिस कार को टीम के द्वारा पकड़ा गया है उस कार का रजिस्टेशन नं0 किसी और के नाम से पंजीकृत है जिसके बाद पुलिस ने यह माना की आरोपी द्वारा इस कार्य को अंजाम देने के लिएं ही दूसरे गाड़ी का नंबर लिखकर घटना को अंजाम दिया जाता रहा है।

 

उक्त कार्यवाही में स्पेशल क्राईम स्क्वाईट की टीम एस0आई0 धारी, प्रधान आरक्षक मो0 तालिब, भारत चैधरी, आरक्षक नंद कुमार वर्मा, अजय साहू,, ललित यादव, प्रफुल्ल सिन्हा, नवीन दत्त तिवारी, दीपक पाडेय, सलीम मलिक व चालक मोहन राम, मो0 ईस्तेहाक शामिल रहे।