चिरमिरी : भाजपा प्रत्याशी महतो चुनाव मे झोंक रहे पूरी ताकत….

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट

 

हल्दी बाड़ी शनिचरी बाजार चैक पर गत दिवस भाजपा की आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में भाजपा प्रत्याशी डाँ बंसीलाल महतो, विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, महापौर डम्बरू बेहरा व कोरबा के महापौर जोगेश लांबा उपस्थित रहे।

आमसभा को संबोधित करते हुए डाँ बंशी लाला महतों ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, महंगाई व घोटालों का में जो विगत दस वर्षो में रिकार्ड बना है उसकी जिम्मेदार केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस ने अपने पूरे शासन काल में गरीबी हटाओं का नारा देकर उसके विपरीत गरीबों को हटाने का काम किया है। यहां के वर्तमान सांसद व केंन्द्रीय मंत्री ने भी केवल क्रिकेट फुटबाल कराकर उसे अपनी उपलब्धी मानते है जबकि चिरमिरी क्षेत्र जहां कोयला प्रचूर मात्रा में यहां की बंद होती खदानों के प्रति उनको अपनी जिम्मेदारी नजर नहीं आती है। यहां के श्रमिकों के हित की उनकों कतई चिंता नहीं है। केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार ने यहां मेडिकल कालेज खोलने का सपना दिखाया जो टूट गया तो फिर एक नया सपना दिखाया कि अब यहां केंसर रिर्सच सेंटर खोला जायेगा। लेकिन मै जनता को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री जब 100 दिन में महंगाई कम करने का सपना दिखाकर उसे तोड़ सकते हैं तब उनके सांसद के अपने क्षेत्र की जनता के सपनों को तोड़ते है तो इससे आप लोगों को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। जब मुखिया ही अपने वादों पर अडिग नहीं रह सकता तो उसके प्रतिनिधि भी उसी नक्शे कदम पर चलेंगे यह स्वाभाविक है। लेकिन मै क्षेत्र की जनता को बताना चाहता हूं कि भाजपा के प्रधानमंत्रीchirmiri bjp programe उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हम सत्ता में आने के बाद 100 नए शहरों का निर्माण करेंगे जिसमें मै आप लोगों को बताना चाहता हूं कि उन 100 शहरों में इस चिरमिरी व मनेन्द्रगढ़ को मिलाकर एक नए शहर का निर्माण हम करेंगे। जिससे चिरमिरी के गर्भ में उपलब्ध कोयले के भण्डारण का सही मात्रा में दोहन हो सकेगा। साथ ही यहां के निवासियों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।

विधायक श्री जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जो भी घोषणा करती है उसपर पूरी तरह से अमल करने पर विश्वास रखती है आज कांग्रेस की गलत नीतियों से बढ़ी महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी जैसी समस्याओं से देश ही नहीं क्षेत्र की भी जनता त्रस्त हो चुकी है। देश में परिवर्तन की लहर है जनता अब बदलाव चाहती है। आप सभी देश में सत्ता परिर्वतन में भाग लेकर भारतीय जनता पार्टी का साथ दें। इस अवसर पर सभा को पूर्व विधायक दीपक पटेल, महापौर डम्बरू बेहरा, जोगेश लांबा, पार्षद रामाराव, मंडल महामंत्री राजकुमार वधावन, श्रीमती इंदू पनेरिया ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिला महामंत्री रामेश्वर जी पाण्डे, मंडल अध्यक्ष सुरेश साहू, मंडल महामंत्री किर्ती वासो, गोमती द्विवेदी, पिंटू अग्रवाल, लल्लू द्विवेदी, संजय सिंह, मनराज मौर्य, नरेन्द्र साहू, बबलू डे, प्रमोद हार्डिकर, समीम, सभा संकर एवं भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।