सरगुजा : जागरूकता ज्योति रथ का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत..

अम्बिकापुर 17 अप्रैल

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र सरगुजा में षत्-प्रतिषत मतदान के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता ज्योति का विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण कराया जा रहा है। इसके तहत आज मैनपाट विकासखण्ड के ग्राम पंचायत काराबेल के ग्रामीणों द्वारा मशाल ज्योति का भव्य स्वागत एवं अगुवाई की गई। जिला पंचायत सीईओ श्री आर. एक्का के नेतृत्व में ग्राम पंचायत काराबेल में मतदाता जागरूकता ज्योति पहुंची। ग्राम पंचायत काराबेल मे प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए नारे के माध्यम से प्रेरित किया गया। साथ ही ग्र्राम में सभा का आयोजन कर कला जत्था दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई व ई.व्ही.एम. मषीन के बारे में भी बताया गया। ग्राम पंचायत वंदना़ में विभिन्न स्थलों पर कार्यरत् मजदूरों से संपर्क कर रैली के माध्यम से मजदूर वर्गों को मतदान करने हेतु षपथ दिलाई गई।

            ग्राम पंचायत नर्मदापुर में ई.व्ही.एम. मषीन के बारे में बताया गया। ग्राम पंचायत कुनिया में किसानों, महिला समूह एवं वृद्ध मतदाताओं से संपर्क कर मतदान हेतु षपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत कमलेष्वरपुर में कलाजत्था दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित फिल्म एवं जिला निर्वाचन अधिकारी का संदेष प्रदर्षित कर संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, डिपोहोल्डर, रोजगार सहायक, सचिव, प्रेरक एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मैनपाट जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.डी. साहू,बीईओ श्री एस.के. जागडे़, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बी.डी. महंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।