जशपुरनगर में धूमधाम से मनाया गया ईदमिलादुन्नबी…

धूमधाम से मनाया गया ईदमिलादुन्नबी
जूलूस में बड़ी संख्या में शामिल हुए मुस्लिम भाई..

जशपुरनगर

ईद ....
जशपुर की ईद ….

पैंगबर मोहम्मद साहब(स,अ,व) की पैदाईस जष्ने ईद मिलादुन्नबी को धूमधाम के साथ मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा इस खास मौके पर आलीषान जुलूस षहर के प्रमुख चैराहों से निकाला गया। इस जुलूस में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के उम्र के लोगो ने हिस्सा लेकर पैंगबर मोहम्मद साहब(स,अ,व) के लिए अपने दिल में बसी मोहब्बत का इजहार किया। नबियों में सबसे औला व आला हमारा नबी, आका ले लो सलाम अब हमारा पढ़ते हुए जुलूस के द्वारा पैंगरब साहब की मोहब्बत को बयां किया गया। जुलूस में षामिल 5 से 10 साल के बच्चों में एक अलग ही उत्साह दिखाई दिया। छोटे-छोटे हाथों में इस्लाम का झंडा लिए अपने पैंगबर की पैदाईष का जष्न मना रहे थे।
पैंगबर साहब की विचारों को किया गया याद

जुलूस में बैनर के जरिए पैंगबर साहब का सभी इंसानों और पूरी दूनिया के लिए उनके विचारों को बयां किया गया। पैंगबर साहब के विचारों में बताया गया कि अपने वतन से मोहब्बत करना भी अपने इमान का हिस्सा है। आप जिस भी मुल्क में रहते हैं उस मुल्क की हिफाजत करना आपका फर्ज है। साथ ही कहा गया कि आपके पड़ोसी जिस भी धर्म से ताल्लुक रखता है उसे वैसे ही मोहब्बत करो जैसे आप अपने परिवार से करते हो। लड़ाई-झगड़ा से दूर होकर अमन चैन और सादगी के साथ जीवन जीने की पैंगबर साहब ने सीख दी।
देष और षहर के लिए मांगी दुआ

पैंगबर साहब की पैदाईष के जष्न मे इमाम बाड़ा से निकाला गया जुलूस बस स्टैण्ड होते हुए स्वीट पैलेस, महाराजा चैक, सन्ना रोड, दर्जी मोहल्ला होते हुए करबला मे जाकर 11 बजे समाप्त हुई। करबला में जमा हुए जुलूस में षामिल लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना मंसूर आलम ने ईद मिलादुन्नबी की पूरे जिले वासियों को देते हुए देष-प्रदेष और अपने ष्षहर की अमनों शांति की दुआएं की। दुआ के वक्त उठे हजारों हाथों ने ष्षहर के अमनों शांति और भाई चारा के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी।