रेल मार्ग बाधित करने की घटना में शामिल. नक्सली गिरफ़्तार

दंतेवाड़ा. पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. डीआरजी व् पुलिस टीम ने एक सर्चिंग के दौरान एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की गिरफ्तार नक्सली पुलिस के साथ बहुत दिनों से आँख मिचौली खेल रहा था और आज घेराबंदी कर पकड़ा गया.

पकडे गए नक्सली का नाम आयतू भास्कर पिता एर्रा भास्कर, उम्र 25 वर्ष, ग्राम कामलूर का निवासी है. जो 2009 से नक्सली संगठन से जुड़कर उनके लिए काम कर रहा था. इससे पहले भी पुलिस ने इसे वर्ष 2014 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जो 2016 में जेल छूटकर गाँव आने के बाद नक्सली संगठन से जुड़कर उनके लिए काम करने लगा. फिर 2017 में भांसी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. और 2018 में जेल से दुबारा छूटकर गाँव आने के बाद नक्सलियों के लिए काम करने लगा.

गिरफ्तार नक्सली ने अपने कमांडर संजय कड़ती उर्फ़ मोहन के कहने पर अपने नक्सली साथियों के साथ कामालूर-भांसी के बिच रेल पटरी के टुकड़ों को रेल पटरी में रखकर मार्ग बाधित करने की घटना में शामिल था.