फुटबाल प्रतियोगिता में शामिल होंगे इंटरनेशनल क्रिकेटर राजेश चौहान, चिरमिरी के बनेंगे खेल सलाहकार

कोरिया. जिले के चिरमिरी नगर निगम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान का पहली बार आगमन हो रहा है. जो आगामी 14 अक्टूबर से डोमनहिल फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस पूरी प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए नगर निगम के महापौर के.डोमरु रेड्डी ने बताया कि अपने घोषणा पत्र के अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महापौर कप प्रतियोगिता का आयोजन डोमनहिल फुटबॉल ग्राउंड में किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगी. अपने शहर के युवा खिलाड़ियों की मांग पर महापौर के पहल से पहली बार शहर में किसी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी का आगमन हो रहा है. अभी कुछ दिन पूर्व ही निगम एमआईसी पार्षदों के द्वारा श्री चौहान को निगम चिरमिरी का खेल सलाहकार मनोनीत करने प्रस्ताव पारित कर संकल्प लिया था. श्री रेड्डी ने बताया की क्रिकेट में चौहान ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं. कोयलांचल चिरमिरी के नवोदित खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने को लेकर यह योजना बनाया गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी चौहान को चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में खेल सलाहकार बनाने निर्णय लिया गया था. जिसमें महापौर परिषद के एमआईसी पार्षदों की बैठक कर सर्वसम्मति से इस पर मुहर लगाई गई थी, जिसके कारण अब शहर के युवा खिलाड़ियों को बेहतर खेल की सुविधा मिल पाएगी. अभी हमारे खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन की जरूरत है. जिस कमी को देखते हुए हम लोगों ने यह निर्णय लेकर अपने युवा खिलाड़ियों को उनके खेल के प्रति और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है. जो हमारे युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के साथ हमारे शहर का भी नाम आगे ले जाएंगे.