कोरोना से जंग में अम्बिकापुर का धोबी समाज आया सामने.. घर जाकर लोगों को बांटा मास्क और साबुन..

अम्बिकापुर. कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार लोगो को मास्क का प्रयोग करने के साथ बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक कर रही है, इसी पहल में अम्बिकापुर के धोबी समाज ने भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, धोबी समाज ने घर-घर जाकर लोगो को मास्क व साबुन वितरण कार्य किया है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से आज सरगुजा धोबी समाज के उपाध्यक्ष रौशन कन्नौजिया के साथ समाज के अन्य लोगो ने शहर के कई घरों में जाकर लोगो को मास्क व साबुन बाट कर घरो में रहने की सलाह दी, साथ ही सभी से शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह भी किया. इस प्रयास धोबी समाज के उपाध्यक्ष रौशन कन्नौजिया, मुकेश रजक, सतीश रजक और धोबी समाज के कई अन्य लोग शामिल थे.