सिलसिलेवार चोरी करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरोह पकड़ाया…!

राजपुर(पूरन देवांगन) राजपुर एवं बरियों पुलिस के संयुक्त टीम ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोर गिरोह के पांचों आरोपियों को पकड़ कर चोरी किए गए ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल जब्ती कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई की रात बरियों चौकी के अंतर्गत बघिमा निवासी राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के घर के पास खड़े महिंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक CG 13 U 4701 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था जिसके पश्चात बरियों चौकी में अपराध दर्ज कर चोरों की पतासाजी की जा रही थी। चोरों को पकड़ने के लिए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डी आर अंचला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक एन एल धृतलहरे के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों का पतासाजी किया जा रहा था। जिसके पश्चात मुखबिर से सूचना पर थाना रमकंडा झारखंड के बलीगर जंगल से लावारिस हालत में एक ट्रैक्टर बरामद किया गया था एवं उसके बाद सूचना मिली कि उक्त चोरी किए गए ट्रैक्टर को बलबीर के जंगल के पास रमकंडा निवासी मनोज सिंह को छोड़ते देखा गया था। जिसके बाद से मनोज सिंह घर से फरार हो गया था।पुलिस ने अपने जाल बिछाते हुए मनोज को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में धरदबोचा।पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने साथी रतन लकड़ा देवा उर्फ दिलीप मिंज बबलू लाकड़ा के साथ मिलकर ट्रेक्टर चोरी को अंजाम दिया है। आरोपियों ने सीतापुर एवं दरिमा क्षेत्र में महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी सहित दो मोटरसाइकिलो कि चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।पुलिस ने बताया कि गढ़वा झारखंड के इलियास व झुनू उर्फ सबदर एक ट्रेक्टर को पचास हजार एवं एक को नब्बे हजार में बेच दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीनो ट्रैक्टर सहित दो मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए की बताई जा रही है। इस पूरे कार्रवाई में राजपुर थाना प्रभारी किशोर केवट बरियों चौकी प्रभारी रुपेश नारंग उपनिरीक्षक अमित बघेल रवि मिश्रा योगेंद्र जायसवाल शशि शेखर तिवारी शैलेंद्र तिवारी विजय गुप्ता काशी राम भगत संतोष सिंह नरेंद्र कश्यप राकेश तिवारी विकास गुप्ता महिला आरक्षक स्वाति राजवाड़े सरोज केरकेट्टा सहित अन्य लोग सक्रिय थे।

सभी आरोपी है आदतन बदमाश

अंतर्राज्य चोर गिरोह के आरोपी थाना रमकंडा जिला गढ़वा झारखंड निवासी मनोज सिंह पिता सुभाष सिंह पूर्व में भी अपने चाचा के हत्या में चार साल का सजा काट चुका है।वही ट्रैक्टर चोरी के मास्टरमाइंड थाना कापू जिला रायगढ़ निवासी रतन लकड़ा पिता बुली लकड़ा निगरानी शुदा बदमाश है।वह लखनपुर के कुन्नी में बैंक डकैती एवं पत्थलगांव में पिकअप चोरी के मामले में फरार था।चोरी में शामिल झारखंड निवासी सबदर करीम उर्फ झुनू पिता सैयद सुजैत एवं इलियास अंसारी पिता नुरुलहक अंसारी दोनों ही झारखंड में वाहनों का मरम्मत का काम करते हैं एवं चोरी किए गए वाहनों को खपाने का काम भी करते हैं।चोरी में शामिल लखनपुर निवासी देवा उर्फ दिलीप उर्फ देवप्रसाद मिंज पिता विश्वनाथ साथियो के साथ पहली बार चोरी में साथ देना स्वीकार किया।