यहाँ कमिश्नर ने लोगो से चाइना सामान उपयोग न करने की अपील की..!

अम्बिकापुर

चाईनीज हैलोजन बल्ब के उपयोग के संबंध में यह बात सामने आई है कि इस बल्ब का उपयोग लोगों के लिए खरतनाक हो सकता है। कुछ सामुदायिक स्थानों, सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा पूजा पण्डालों में चाईनीज हैलोजन बल्ब का उपयोग किया जाता है। उपयोग के दौरान इस बल्ब के ब्लास्ट हो जाने से लोगों की आंखों एवं त्वचा में रिएक्षन होना पाया गया है। त्यौहारों के अवसर को दृष्टिगत रखकर सरगुजा संभाग के कमिष्नर टी.सी. महावर ने लोगों से चाईनीज हैलोजन बल्ब का उपयोग नहीं करने कहा है। उन्होंने इस बल्ब के स्थान पर रौषनी के अन्य सुरक्षित साधन अपनाने की समझाईष दी है। कमिष्नर ने पुलिस थाना स्तर पर चाईनीज हैलोजन बल्ब के उपयोग के संबंध में माॅनीटरिंग करने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने कहा कि टेण्ट हाउस संचालकों को भी इस बल्ब के उपयोग नहीं करने के संबंध में सचेत किया जाना आवष्यक है। श्री महावर ने बताया कि त्यौहारो के दौरान गांव में भी इस बल्ब का उपायेग किया जा सकता है, अतएव ग्रामीणों में भी चाईनीज हैलोजन बल्ब का उपयोग नहीं करने संबंधी जनजागरूकता आवष्यक है।

कमिशनर के इस निर्देश के बाद जिला प्रशासन की टीम व पुलिस बल भी इस ओर मुस्तैद हो गया और शहर के विभिन्न व्याव्साईक संस्थानों में जा कर समझाईस दी गई और बेचे जा रहे सामानों की चेकिंग भी की गई, यह चेकिंग विशेषकर पटाखा दुकानों में की गई,