धार्मिक स्थलों पर कोरोना का ख़ौफ़, साल में एक बार लगने वाला छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध मेला रद्द

राजनांदगांव. प्रदेश में कोरोना का खौफ साफ दिखाई पड़ रहा है. हालांकि प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने कि पुष्टि नहीं हुई है. इसके बावजूद शासन का रुख इसके प्रति काफी संवेदनशील दिखाई पड़ रहा है. पहले कई स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थान बंद किए गए.. अब कोरोना का असर पर्व और मेलों पर भी दिखाई पड़ता नजर आ रहा है. साल में एक बार लगने वाले प्रसिद्ध डोंगरगढ़ मेले को रद्द करने का सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है.

दरअसल डोंगरगढ़ में 25 मार्च से चैत्र नवरात्रि मेला लगने वाला था. वहीं दो दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वहां एक से अधिक छमता वाले रोपे वे का उद्दघाटन किया था. जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में सुविधा और एक बार में अधिक से अधिक श्रद्धालु पहाड़ पर चढ़कर माता का दर्शन कर सकते हैं.

वहीं अब जानकर यह है कि अब माँ बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना पारंपरिक तरीके से ही संपन्न कराई जाएगी. साथ ही माता के दर्शन के लिए अब भक्त मास्क पहनकर ही गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे.