छत्तीसगढ़ : सोने का गुम्बद बेचने के नाम पर 5.70 लाख की ठगी…. आरोपी पीतल का गुम्बद देकर हो गए थे फ़रार… तेज़ाब से हुआ खुलासा

महासमुंद। दीपक कुमार खर्रा पिता भुरूराम खर्रा निवासी वार्ड 07 मस्जीद रोड सक्ती जांजगीर-चाम्पा जो फेरी लगाकर बर्तन बेचने का कार्य करता है। दिनांक 14 जुलाई 2020 को थाना सरायपाली क्षेत्रांतर्गत दो व्यक्ति जीतू सूर्यवंशी और चैतन लसार निवासी जांजगीर आकर सोने का गुम्बद है। जिसे बेचने है कहकर लालच देकर 5,70,000 रूपयें का सौदा किया और रूपयें लेकर पालिस चढ़ा हुआ गुम्बद देकर ठगी कर फरार हो गये।

दीपक कुमार खर्रा घर आकर गुम्बद में तेजाब डालकर और घीसकर चेक किया तो वह गुम्बद पीतल का निकला। दीपक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा थाना सरायपाली टीम को उक्त आवेदन की जांच एवं आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना सरायपाली की टीम आरोपी के निवास स्थल जांजगीर चाम्पा में दबिश देकर दोनो आरोपी जीतू सूर्यवंशी पिता गुलाबचंद सूर्यवंशी उम्र 49 वर्ष ग्राम सुकली थाना जांजगीर और चैतन लसार पिता मोहित राम लसार उम्र 49 वर्ष ग्राम पिसौद थाना जांजगीर चाम्पा को पकड़कर थाना सरायपाली में उनके विरूद्ध अपराध क्र0 85/21 धारा 420,34 भादवि0 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति० पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु०अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली वीणा यादव, उ०नि० अनिल पालेश्वर, प्रआर सुकलाल भोई, अशोक बाग आर० टीकाराम नायक, म०सै० भगवती साहू व टीम द्वारा की गई।