बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन पाठ्यक्रम शुरू होगा…

रायपुर। छत्तीसगढ के सभी मेडिकल कॉलेजों में इमरर्जेंसी केयर टेक्निशियन पाठ्यक्रम शुरू होगा। कोविड महामारी के दौरान इमरर्जेंसी केयर की अत्यंत आवश्यकता के मद्देनजर फैसला लिया गया है।…

इमरर्जेंसी केयर टेक्निशियन सर्टिफिकेट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 1 वर्ष का होगा। इसके लिए 12वीं परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलाॅजी के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। कोर्स में एक्सरे, पेथोलाॅजी, पैरामेडिकल टेक्निशियन आदि के पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

प्रदेश के 06 शासकीय मेडिकल चिकित्सा महाविद्यालय में जल्द ही पाठ्यक्रम शुरू होगा। रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव और अम्बिकापुर में पाठ्यक्रम जल्द शुरू होगा। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्वीकृति आदेश जारी कर दिया है।