मध्य रेलवे के ठाणे और मुलुंड रेल्वे स्टेशनो के बीच विशेष ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दो गाड़ियो का परिचालन रहेगा प्रभावित

रायपुर : मध्य रेलवे के मुंबई रेल मण्डल के अनर्गत ठाणे और मुलुंड स्टेशनों के बीच सभी 6 लाइनों पर एक विशेष ट्रैफिक और पावर ब्लॉक का कार्य किया जाएगा, यह कार्य 23 एवं 24 जनवरी, 2021 (शनिवार/रविवार की रात) और 24 एवं 25 जनवरी, 2021 को रात्री 01.00 बजे 04.30 बजे तक (अर्थात 03 घंटे 30 मिनिट) रोड क्रेन द्वारा कोपरी रोड ओवर ब्रिज के गर्डरों का लॉन्च करने का कार्य ठाणे और मुलुंड स्टेशनों के बीच सभी 6 लाइनों पर एक विशेष ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लेकर किया जाएगा, इसी के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दो गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा।            

इस कारण उक्त दिनों में चलने वाली दो गाड़ियो का परिचालन कल्याण तक होगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

01) दिनांक 22 एवं 23 जनवरी, 2021 को हावड़ा से चलने वाली 02810 हावड़ा-मुंबई स्पेशल कल्याण स्टेशन तक चलेगी। 

02) दिनांक 23 एवं 24 जनवरी, 2021 को गोंदिया से चलने वाली 02106 गोंदिया-मुंबई स्पेशल कल्याण स्टेशन तक ही चलेगी।