जनपद सीईओ ने 4 माह पहले मृत हो चुके सचिव की लगाई ड्यूटी.. होम आइसोलेशन में रखे लोगों की निगरानी के लिए लगाई गई है ड्यूटी..

गरियाबंद. कोरोना संक्रमण से राहत कार्य के लिए लगाए गए कर्मचारी की ड्यूटी को लेकर एक जनपद सीईओ की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. दरअसल होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए ऐसे कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, जिसकी मौत हो चुकी है. सीईओ के इस आदेश को लेकर पूरे इलाके के लोग बाते कर रहे हैं.

दरअसल यह मामला देवभोग जनपद पंचायत का है. जहां कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बाहर से जिले में आए लोगों को होम आइसोलेशन किया गया है. जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों की लगातार निगरानी करने का निर्देश जारी किया गया है. जिसके लिए कर्मचारियों कि ड्यूटी लगाई जा रही है. जिसके तहत जनपद पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत पुरनापानी में पंचायत सचिव सोमनाथ बीसी की ड्यूटी लगाई है. जिसकी मृत्यु 4 माह पहले ही हो चुकी है.