अम्बिकापुर एमसीएच में अधीक्षक को लगा पहला कोरोना टीका, सरगुजा के छः केंद्रों में वैक्सीनेशन का हुआ आगाज

अम्बिकापुर : सरगुज़ा ज़िले के छः केंद्रों में आज कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गयी। सर्वप्रथम नवापारा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संचालक पीएस सिसोदिया ने टीका लगवाया। जिसके बाद अम्बिकापुर नगर निगम के मेयर डॉ अजय तिर्की को भी टीका लगाया गया। इन्हें टीका लगने के बाद नियमानुसार 30 मिनट निगरानी रूम में रखा गया था।

इसी तरह अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरू किया गया। एमसीएच में सबसे पहले अस्पताल के अधीक्षक डॉ लखन को पहला टीका लगाया गया। दूसरे नंबर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की एचओडी डॉ हेमलता ठाकुर को टीका लगाया गया।

IMG 20210116 WA0086

इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर भजगावली, डॉ मनीष प्रसाद, हॉस्पिटल सलाहकार डॉ प्रियंका कुरील एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे। कोरोना टीकाकरण के समय अस्पताल में पुलिस जवान, महिला गार्ड, एनसीसी, एनएसएस के स्टूडेंट्स ने सराहनीय भूमिका निभायी।