Chhattisgarh News: ये कैसा अच्छा दिन! शव खाट पर लेकर पैदल सफर, 10 किलोमीटर बाद टीआई ने की मदद



Picture Exposing The Claims of Development in Dantewada: एक तरफ सरकारें गरीब जनता के अच्छे दिनों का दावा कर रही है, तो दूसरी तरफ ये अच्छे दिन सिर्फ विज्ञापनों में ही नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को गरीबों के अच्छे दिनों की पोल खुलती नजर आई। जब एक शव को खाट पर लेकर परिजनों ने कई किलोमीटर का सफर पैदल तय किया।

शव को कंधे पर ढोकर निकल पड़े परिजन

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक के टिकनपाल की रहने वाली महिला जोगी पोडियम की बीमारी के कारण रेंगानार में मौत हो गई। एक तरफ पैसों की कमी और दूसरी तरफ जानकारी नहीं होने के कारण परिजन शव को कंधे पर ढोकर पैदल टिकनपाल के लिए निकल गए। रेंगानार से टिकनपाल की दूरी करीब 20 किलोमीटर है।

थाना प्रभारी ने की सहायता

10 किलोमीटर शव को ढोने के बाद कुआकोंडा पुलिस की इन पर नजर पड़ी। जिसके बाद कुआकोंडा टीआई चंदन सिंह ने पुलिस जवान मोटू कुंजाम और भीमा कुंजाम के जरिए गाड़ी का इंतजाम कराया और शव टिकनपाल पहुंचाया। कुआकोंडा टीआई ने उन्हें अंतिम संस्कार के लिए नकद राशि की मदद भी की।