नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिले CRPF के DG.. कहा – वीरता इनको विरासत में मिली है, यह हमारे योद्धा है..सबके हौसले बुलंद है, सब लौटेंगे!..

रायपुर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक (DG) आनंद प्रकाश माहेश्वरी बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पहुंचे है। श्री माहेश्वरी रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पहुंचने के बाद नक्सली मुठभेड़ में घायल (Injured) हुए कोबरा बटालियन के जवानों से मुलाकात करने अस्पताल (Hospital) पहुंचे और उनका हाल चाल जाना। जिसके बाद श्री नारायणा अस्पताल पहुंचे। वहां भी घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। इन दोनों अस्पताल में 06 घायल जवानों का इलाज (Treatment) चल रहा है।

मीडिया (Media) से बात करते हुए श्री माहेश्वरी ने कहा की सीआरपीएफ एक बहुत बहादुर बल है। वीरता इनको विरासत (Inheritance) में मिली है। यह हमारे योद्धा (Warrior) हैं, हमारी चुनौतियां हैं जिससे हम निपटने को तैयार है। इसे हम और न ही मेरे बच्चे किसी तरह का हादसा (Accident) मानते है। यहां पर उनका उपचार बढ़िया होगा। उनकी पूरी देखभाल की जा रही है। सबके हौसले (Freshly) बुलंद है। सब लौटेंगे और हमारा अभियान (Campaign) चालू रहेगा।

इसे भी पढ़ें –

सुरक्षाबलों ने जंगल से एक नक्सली को किया गिरफ़्तार.. पंच प्रत्याशी की हत्या और पुलिस टीम पर विस्फोट करने का है आरोप