छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा कोरोना, इस ज़िले ने बढ़ाई चिंता, जानें लेटेस्ट अपडेट

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. प्रदेश में इस समय कोरोना के 1 हजार 273 मरीज हैं. उनमें से 301 मरीज अकेले रायपुर में ही हैं. रविवार को ही रायपुर के 90 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग और जांजगीर-चांपा में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है.

आंकड़ों की बात करें तो इस सप्ताह संक्रमित मरीजों की संख्या में 3 अंकों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. औसतन 127 मरीज रोज मिलने लगे हैं. पिछले सप्ताह के मुकाबले इसमें 92 मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पहले 35 मरीज ही रोज मिल रहे थे. इसका भी आंकड़ा तीन दिन में दोगुना हो गया था. इसके बाद संक्रमण दर 1.81 प्रतिशत पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को दिन भर में कोरोना के केवल 15 हजार 978 नमूनों की जांच हुई. इसी दौरान 290 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. बिलासपुर में 52, कोरबा में 40, रायगढ़ में 37 और दुर्ग में 33 मरीजों का पता चला है. अब रायगढ़ में 257, बिलासपुर में 235, दुर्ग में 112, कोरबा में 97 और जांजगीर-चांपा जिले में कोरोना के 69 एक्टिव केस हो गए हैं.

20220103 1113383223891394145728590
20220103 1113395749363012722722203
20220103 111341977447085515685368