मुख्यमंत्री कल करोडो रुपए की देंगे सौगात … फुटबाल टुर्नामेंट में भी होगे शामिल

  • प्रदेश के मुख्य मंत्री डाॅ. रमन सिंह के द्वारा कुल 11100 लाख रूपये का  लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेगें
  • अखिल भारतीय ब्लैक डायमण्ड गोल्ड कप फुटबाल टुर्नामेंट का समापन आज

सूरजपुर

प्रदेश के मुख्य मंत्री डाॅ रमन सिंह द्वारा नगर पंचायत जरही के स्टेडियम में  आज शासन की विभिन्न कार्येा की कुल 11100 लाख रूपये का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेगें तथा अखिल भारतीय ब्लैक डायमण्ड गोल्ड कप फुटबाल टुर्नामेंट का भी समापन करेगें। जिसके लिए आज प्रशासनिक रुप से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम के इस दौरे को लेकर जंहा आय़ोजको में काफी खुशी है.. तो वही जिले के कलेक्टर और एसपी नें सीएम के आगमन की तैयारियो का जायजा भी लिया।

अखिल भारतीय फुटबाल टुर्नामेंट में जूनियर आर्मी दिल्ली, एथलिट क्लब कलकत्ता, गोवाहाटी यडन आसाम, चेन्नई कस्टम चेन्नई, पुलिस पश्चिम बंगाल, बडवानी फुटबाॅल क्लब, मध्यप्रदेश यंग ब्याज फुटबाॅल क्लब अकोला महाराष्ट्र, बीईजी रूडकी उतराखण्ड, आसाम रेजिमेंन्ट आसाम, डीएलडब्लु वाराणसी उत्तर प्रदेश, फुटबाॅल एकेडमी बक्सर बिहार, उड़ीसा इलेवन कटक उड़ीसा, सिटी क्लब गोन्दिया महाराष्ट्र, डीएफए सरगुजा छ.ग. समेत 16 टीमें हिस्सा ली थी।गौरतलब है कि अखिल भारतीय ब्लैक डायमण्ड गोल्ड कप फुटबाल टुर्नामेंट के फाईनल में गोवाहाटी यडन आसाम तथा चेन्नई कस्टम चेन्नई के बीच आज फाईनल मैच खेला जायेगा।