नए कृषि कानूनों के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन दिल्ली के सिंघु बार्डर में

रायपुर. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है. इस कानून के विरोध में देश के 30 से ज्यादा किसान संगठन दिल्ली की सड़कों पर डटा हुआ है. किसानों द्वारा इस किसान विरोधी कानून को हटाने की मांग की जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. किसानों के इस व्यापक आंदोलन में छत्तीसगढ़ के किसान भी शामिल हुए है.

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन बालोद जिला के महासचिव घनश्याम चंद्राकर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के 100 किसानों के दल ने सिंघु बार्डर में केंद्र के तीन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर 33 दिन से आंदोलन करने वाले देश के किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित किया.