Chhattisgarh News: नेशनल हाईवे पर कार ने बाईक सवार को चपेट में लिया, हेड कांस्टेबल की मौत

Raigarh News: रायगढ़-बिलासपुर नेशनल हाईवे-49 में सड़क दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पखवाड़े भर में 14 दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा घटना मेंं ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे बाइक सवार प्रधान आरक्षक की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। भूपदेवपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक सागर सिंह सिदार को अवैध धान का आवक रोकने रेंगालपाली बेरियर में तैनात किया गया था। ड्यूटी पश्चात निजी कार्य से खरसिया के ग्राम छाल गए थे। यहां से अपनी बाइक में लौटने के दौरान देर शाम रायगढ़-खरसिया एनएच-49 में नवापारा-लोढाझर के बीच कार क्रमांक जेएच03-वी-4420 नेे उनको अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बाइक चालक पुलिसकर्मी नेशनल हाईवे में लहूलुहान पड़ा रहा।

जबकि कार का चालक कुछ दूर जाकर सड़क किनारे अपनी वाहन को खड़ी कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना राहगीर ने डायल 112 को दी। इस पर भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग टीम व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। आहत सागर सिंह को मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल रायगढ़ लाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग पुलिस सड़क किनारे खडी कार को थाना ले आई। पुलिस मर्ग कायम कर विधि अनुरूप कार्यवाही कर रही है। प्रधान आरक्षक सागर सिंह सिदार ग्राम बोजिया, थाना छाल के निवासी थे। उनकी एक पुत्री है। परिवार पुलिस लाइन उर्दना के शासकीय मकान में निवासरत है। पुलिस आरोपित वाहन चालक की तलाश में जुटी है।