छत्तीसगढ़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, पहली से 12वीं तक सभी स्कूल हुए बंद

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शिक्षा विभाग ने कोरोना को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के चलते राजधानी के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. छात्रों का स्कूल में आना प्रतिबंधित रहेगा. शिक्षक स्कूल आएंगे, लेकिन छात्रों पर पाबंदी रहेगी. पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएं बंद कर दी गई हैं.

मामले में रायपुर डीईओ एएन बंजारा ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सभी ऑफलाइन कक्षाएं बंद रहेंगी, जबकि ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण ये फैसला लिया गया है.