छत्तीसगढ़ : कोरोना पॉजिटिव मिला आरक्षक, थाना सील … जांच के लिए सभी जवानों का भेजा गया सैंपल

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश सहित देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. दिल्ली और महाराष्ट्र में अबतक सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. ऐसा ही एक मामला मुंगेली में आया है.

जहां एक पुलिस आरक्षक कोरोना संक्रमित पाया गया है. पुलिस आरक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मामला फास्टरपुर थाने का है.

पुलिस आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाने में कार्यरत सभी जवानों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. वहीं थाने को सील कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर थाने का संचालन अन्य भवन से किया जाने जा फैसला लिया गया है.