चीन के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदर्शन…राष्ट्रपति के पुतले पर बरसाई लात…झंडे फाड़े नारेबाजी भी हुई.. PCC चीफ मोहन मरकाम रहे मौजूद

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नेता मंगलवार की शाम शहर में प्रदर्शन करते दिखे. यह विरोध प्रदर्शन चीन और भारत की सीमा पर बढ़े विवाद के खिलाफ था. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और पार्टी के अन्य नेता इस मौके पर शहर के अंबेडकर चौक पर जमा हुई. सभी ने चीन के खिलाफ नारे बाजी की. चायना के झंडे फाड़कर सड़क पर फेंके. चीनी राष्ट्रपति के पुतले की लातों से पिटाई भी की. कुछ देर बाद सभी नेता यहां से लौट गए.

भारत-चीन सीमा विवाद अब बड़े तनाव में तब्दील होता जा रहा है. सोमवार रात लद्दाख की गालवन वैली में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें भारत के एक कर्नल और दो जवान शहीद हो गए. जो कर्नल शहीद हुए. वे इन्फैंट्री बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर थे. सेना ने अभी इनकी पहचान नहीं बताई है. 45 साल यानी 1975 के बाद भारत-चीन सीमा पर ऐसे हालात बने हैं. जब भारत के जवानों की शहादत हुई है.