CG भड़के मंत्री: योजनाओं में लापरवाही पर भड़के मंत्री… इन 7 अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश..



रायपुर: नगरीय निकायों में सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में लापरवाही के मामले में सात अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया ने राज्य स्तरीय समीक्षा की। इसमें शासकीय कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने पर सात अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

छुरिया नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निलंबित किया गया है। सरगुजा संभाग के झगराखंड और कोतबा नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिक अधिकारी, रायपुर संभाग के नगर पालिका तिल्दा और नगरी के उप अभियंता और दुर्ग संभाग से गंडई और अंबागढ़ नगरीय निकाय के अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति
कृषि उपज मंडियों को किसानों के हितों के संरक्षण के लिए ज्यादा प्रभावी बनाने के उद्देश्य से भार साधक समितियों की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। इससे कृषि उपज मंडियों के कामकाज में पारदर्शिता और तेजी आएगी। राज्य की कृषि उपज मंडियों में 2011 से भार साधक समितियों का गठन व मनोनयन नहीं हो सका था। प्रत्येक कृषि मंडी के भार साधक समिति में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष व पांच सदस्यों समेत कुल सात सदस्यों की नियुक्ति की गई है। संचालक, कृषि विपणन, रायपुर द्वारा इन भार साधक समितियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

बिलासपुर जिले में बिलासपुर राजेन्द्र शुक्ला, कोटा संदीप शुक्ला, जयरामनगर शंकर यादव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पेेंड्रारोड बादल सिंह आरमो, मुंगेली जिले में मुंगेली आत्मा क्षत्रीय, लोरमी घनश्याम जोशी, जांजगीर-चांपा जिले में नैला व्यास कश्यप, अकलतरा खुलन सोनवानी, सक्ती रूपनारायण साहू, चांपा चूड़ामणी राठौर, आमनदुल्ला रश्मि गभेल, जैजेपुर अमर सिंह बनाफर, कोरबा जिले में कटघोरा रामनारायण कश्यप, रायगढ़ जिले में रायगढ़ हेमलाल यादव, सारंगढ़ मनमोहन पटेल, बरमकेला गंगा चौधरी, घरघोड़ा सनत राम राठिया, खरसियाभोग सिंह राठिया। सूरजपुर जिले में सूरजपुर मनसाय सिंह, प्रतापपुर मदन केशरवानी, बलरामपुर जिला कृषि उपज मंडी समिति रामानुजगंज जमुना सागर सिंह, कुसमी बालेश्वर राम, जशपुर जिला कृषि उपज मंडी समिति जशपुरनगर कपिलदेव भगत, पत्थलगांव- अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, कोरिया जिला बैकुंठपुर बृजवासी तिवारी, मनेंद्रगढ़ अज्जू कुमार रवि।