कार ने मारी टक्कर, हाईवा की चपेट में आया बाईक सवार, मौत

कार ने मारी टक्कर, हाईवा की चपेट में आया बाईक सवार, मौत
भजन कीर्तन कर मण्डली के साथ मंदिर से लौट रहा था

अम्बिकापुर 

साड़बार बेरियर स्थित वनदेवी मंदिर में अपने साथियों के साथ भजन कीर्तन कर लौट रहे मोटरसाईकिल सवार को पुलिया के पास सामने से आ रहे कार चालक ने ठोकर मार दी। जिससे सड़क पर गिरे बाईक सवार को पीछे से कोयला लोड़ हाईवा वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गइ्र्र। घटना के बाद दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गये वहीं मोहल्ले के लोगों ने आये दिन होने वाली दुर्घटना को लेकर बिलासपुर मुख्य मार्ग में लगभग एक घंटे तक चक्का जाम कर दिया। जिससे बिलासपुर जाने वाली कई बस व कोयला लोड़ वाहनों की लम्बी कतारे लग गई थी। जिससे लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा।  प्रशासन व पुलिस के समझाईस एवं आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त हो सका। हाईवा की चपेट में आया युवक घर का एकलौता संतान व कमाउ पुत्र था।
जानकारी के अनुसार भट्ठापारा निवासी सुनिल कुमार सिन्हा पिता प्रेम प्रसाद सिन्हा 28 वर्ष जो नगर निगम मंे प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में पंप विभाग में कार्यरत था। हर रोज की भांति मंगलवार की रात अपने भजन-कीर्तन मण्डली के साथ मोटरसाईकिल से साड़बार बेरियर स्थित वन देवी मंदिर में भजन कीर्तन करने गया हुआ था। जहां से रात लगभग 9 बजे भजन कीर्तन समाप्त होने पर मण्डली के साथ अलग-अलग मोटसाकिल से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही सुनिल कुमार अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 15 सीक्यू 5156 से बरनई नाला के करीब पहुंचा उसी दौरान अम्बिकापुर की ओर से लखनपुर की ओर जा रही कार क्रमांक सीजी 15 सीपी 5401 के चालक ने वाहन तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बाईक सवार को साईड से टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाईकिल सवार सुनिल कुमार सड़क पर जा गिरा तभी पीछे से कोयला लेकर आ रही हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 15 सी डब्लू 6071 के चालक ने पहले कार को टक्कर मारते हुये सड़क पर गिरे बाईक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवा व कार चालक मौके से फरार हो गये। घटना को देख मृतक के साथियों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों व मोहल्ले के लोगो को दी और देखते ही देखते बिलासपुर रोड़ बरनई नाला के साथ काफी सख्या में लोग एकत्र हो गये। लोगों ने बिलासपुर मार्ग में आये दिन होने वाली दुर्घटना की बात को लेकर रात में भी कोयला लोड़ वाहन पर प्रतिबंध लगाने व घटना कारित वाहन चालक को पकड़ने की मांग को लेकर मार्ग में चक्का जाम कर दिया। उग्र हुये लोगों ने बीच सड़क पर खड़ी घटनाकारित वाहन में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। चक्का जाम की जानकारी लगने पर तत्काल प्रशासन व पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत रहने व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद लगभग एक घंटे में चक्का जाम समाप्त हो सका।