BSP में भर्ती प्रक्रिया का विरोध..मुख्यमंत्री से मिलेंगे स्थानीय बेरोजगार युवा..नही मिल रहा सीटों का आरक्षण!..

दुर्ग-भिलाई..राज्य की औद्योगिक नगरी भिलाई में एक बार फिर भिलाई स्टील प्लांट में कर्मचारियों की भर्ती को लेकर गहमागहमी का माहौल उतपन्न हो गया है..प्रदेश के युवाओं ने स्थानीय युवाओं को महत्व नही दिए जाने से नाराजगी जाहिर करते हुए. भिलाई स्पात सयंत्र में आज हो रही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया था.वही स्थानीय युवाओं ने इस सम्बंध में क्षेत्रीय विधायक व भिलाई नगर पालिक निगम के महापौर से मामले की लिखित शिकायत कर इस मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हस्तक्षेप की मांग कर रहे है..

दरअसल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के अस्तित्व में आने के बाद भिलाई स्पात सयंत्र स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की कवायद हुई थी..जिसके तहत पिछले दिनों ओसीटी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी..इस परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी का न तो बायोमैट्रिक लिया गया और ना ही आधार कार्ड लिया जांचा गया था..इसके अलावा परीक्षा के बाद किसी भी परीक्षार्थी को एमआर शीट की कार्बन कॉपी ,प्रश्न पत्र और प्रवेश पत्र लौटाई गई थी..यही नही बिना आंसर कट के मार्क्स जारी किए 13 जुलाई को रिजल्ट घोषित कर दिया गया था..और इस परीक्षा परिणाम में 373 अभ्यर्थी पास हुए थे..जिनमे दो अभ्यर्थियों का चयन किया गया था..

वही इस भर्ती परीक्षा मस सम्मिलित हुए युवाओं ने भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विधायक व महापौर देवेंद्र यादव से शिकायत की है..जिसके बाद विधायक ने कल इन अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराकर उचित व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया है..