नक्सल मोर्चे पर कार्रवाई में लाएं और तेजी : गृहमंत्री

  • गृहमंत्री श्री पैकरा से मिले नक्सल ऑपरेशन के विशेष पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी

 रायपुर

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने नक्सलियों के खिलाफ और अधिक तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश में वामपंथ उग्रवाद के खात्मे के लिए प्रभावी रणनीति बनाते हुए नक्सलियों के खिलाफ सघन ऑपरेशन संचालित करने को कहा है। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने आज यहां अपने निवास पर नक्सल ऑपरेशन और एस.आई.बी. के विशेष पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी से मुलाकात के दौरान इसके निर्देश दिए हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर तैनात हमारे जवानों के हौसले बुलंद हैं और वे हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। केन्द्र और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश को नक्सल मुक्त करने के लगातार प्रयास किए जा रहै हैं। उन्होंने कहा कि इस मोर्चे पर हमारे जवानों ने अब तक अच्छा काम किया है और आने वाले समय में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाईयों में और तेजी लाई जाएगी। मुलाकात के दौरान श्री अवस्थी ने गृहमंत्री को बताया कि हाल ही में वे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौटे हैं। नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान वहां पूरी तरह मुस्तैद हैं। उन्होंने गृहमंत्री को केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए अर्धसैनिक बलों की चार नई बटालियनों की मंजूरी की भी जानकारी दी।