Breaking : गुजरात से श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची चांपा स्टेशन.. कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी कर्मचरियों ने ताली बजाकर किया स्वागत..

जांजगीर चांपा. चौथा श्रमिक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर चांपा स्टेशन पहुंच चुका है. यह ट्रेन गुजरात से 481 श्रमिकों को लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा है. ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे स्टेशन मे जांजगीर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व रेलवे के कर्मचारियों ने ताली बजाकर मजदूरों का स्वागत किया. जिसके बाद सभी मजदूरों की रेलवे स्टेशन में स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. जिसके बाद सभी मजदूरों को भोजन कराकर बस से 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.

श्रमिक यात्रियों के भोजन की व्यस्था का बीड़ा राजोरिया फाउंडेशन ने लिया हुआ है. इस फाउंडेशन के द्वारा अब तक जांजगीर में लाए गए सभी श्रमिको को भोजन उपलब्ध कराया गया है. भोजन के साथ ही श्रमिको को सूखा राशन भी उपलब्ध करवाया गया है.