Breaking: सुरक्षा बलों की रेकी करने वाला..गिरफ्तार.. नक्सली घटनाओ में शामिल होने की आशंका..

दंतेवाड़ा…बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल,पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव व नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल के मार्गदर्शन में पुलिस ने आज जनमलिशिया सदस्य को जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.और पुलिस गिरफ्त में आये जनमलिशिया सदस्य से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है..

बता दे कि मुखबीर से मिली सूचना के बाद सीआरपीएफ और पुलिस की सयुंक्त टीमें कटेकल्याण थाना क्षेत्र के ग्राम चिकपाल के जंगलों के लिए रवाना हुए थे..और चिकपाल के कानकिपारा के जंगलों से जनमलिशिया सदस्य उसी गांव के पटेलपारा निवासी 22 वर्षीय बुधराम कुंजामी पिता लखमा कुंजामी को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है..
पुलिस के मुताबिक बुधराम नक्सलियों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं पहुचाया करता था.. इतना ही नही बुधराम सुरक्षा बलों की रेकी कर गाँवो में नक्सली संगठन को मजबूत करने का काम करता था..

इसके अलावा बुधराम कटेकल्याण थाना क्षेत्र के परचेली पुल पर जवानों को घेरने के उद्देश्य से नक्सली कमांडर मंगतू के साथ 2 प्रेशर बम लगाने की घटना में शामिल था..