छत्तीसगढ़ : होली से पहले पुलिस ने सूरजपुर वासियों को ख़ुश कर दिया.. जानिए कैसे

सूरजपुर। जिले से गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। शनिवार को बरामद हुए 42 मोबाइलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपे गए। यह मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस किए गए थे। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें साइबर सेल को आवश्यक निर्देश दिए गए कि जो मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए उनका तुरंत ही निराकरण किया जाए। जिस पर सर्विलांस में लगाकर गुम मोबाईल को ट्रेस किए गए। मोबाइल बरामद होने पर आवेदकों को उनके मोबाईल सुपुर्द किए गए।

picsart 03 27 095108298722942598393

करीब 10 लाख रुपए की कीमत के 42 मोबाइल सुपुर्द किए। जिनमें आवेदक ए.आर.मानिकपुरी, ऋषि देवांगन, रमन सिंह, जीवधन प्रजापति, जर्नादन प्रसाद, राजेन्द्र केरकेट्टा, अंजली रवि, जितेन्द्र राजवाड़े, विवेक, संजय, दिलीप देशमुख, संधारी राम देवांगन, ओ.पी.तिवारी, ओमप्रकाश राजवाड़े, अंचल साहू, शशि कुमार सिन्हा, आदित्य सिंह, विलोन बड़ा, राकेश यादव, जयकरन सिंह, सुरेश कुमार को उनके गुम हुए मोबाईल दी गई। इसके अलावा 22 अन्य लोग जो जिले के विभिन्न क्षेत्र के निवासी है उन्हें संबंधित थाना-चौकी के माध्यम से मोबाईल को सौंपा जाएगा। मोबाइल खोजने में साइबर सेल से आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

picsart 03 27 093241296313798689332

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों के मोबाईल गुमे थे उनके मोबाईल को खोजकर उन्हें वापस की गई है, मोबाईल पाकर नागरिकों में संतोष का भाव दिखा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी गुम मोबाईलों को खोज जिले की पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों को सौंपा था। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, एएसआई संजय सिंह, जे.एन.साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

picsart 03 27 09495982562292623120

picsart 03 27 095179967345149321707